महराजगंज जनपद के गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड पर एक दुखद घटना में, एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की चलती ट्रेन से कूदने के कारण मौत हो गई। यह हादसा सोमवार रात सिसवा बाजार स्टेशन के पास समपार फाटक पर हुआ।
जानकारी के अनुसार बताते चले की मृतक की पहचान नेपाल के रौतहट जनपद निवासी योगेंद्र प्रसाद (55) के रूप में हुई है। उनके परिजन उन्हें 15557 आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस से इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे थे।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि योगेंद्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जैसे ही ट्रेन सिसवा स्टेशन के समपार फाटक संख्या 26 सी के पास पहुंची, वह अचानक चलती ट्रेन से कूद गए। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मंगलवार को मौके पर पहुंची। जीआरपी पडरौना के उपनिरीक्षक मनोज यादव ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।