बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखों का जखीरा बरामद, पिता सहित 3 गिरफ्तार

31
Advertisement

बलरामपुर जनपद में अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। घनी आबादी वाले क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखे बेच रहे एक ही परिवार के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।



पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के चुंगी नाका, भगवतीगंज (चीनी मिल के पास) निवासी मो. अकरम अपने मकान में चूड़ी की दुकान में नाजायज तरीके से अवैध पटाखे रखकर बेच रहा है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और तीन अभियुक्तों— मो. अकरम (पुत्र स्व. हसन मोहम्मद), अफजल (पुत्र मो. अकरम), और इमरान (पुत्र मो. अकरम)— को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 350 अदद अनार, 101 सुतली बम मीडियम साइज, 103 सुतली बम छोटा साइज, 24 पैकेट माचिस बम और विभिन्न प्रकार के स्पार्केल तथा मिर्ची बम (कुल भारी मात्रा में) बरामद किए गए हैं।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके पास कोई लाइसेंस नहीं है और वे दीपावली पर पटाखा व अन्य विस्फोटक सामग्री दुकान और मकान में रखकर बेचने की तैयारी कर रहे थे।

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-259/25 धारा- 9B विस्फोटक अधिनियम और 288 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायालय रवाना कर दिया है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती: रूधौली नवरात्रि त्यौहार को देखते हुए क्षेत्राधिकारी रूधौली व प्रभारी निरीक्षक रूधौली मय पुलिस बल के साथ रूधौली कस्बा का किया गया पैदल गस्त
Advertisement