लखनऊ में बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, युवक की मौत: तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल, पुलिस कर रही ड्राइवर की तलाश – Lucknow News

4
Advertisement

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भागूखेड़ा में गुरुवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर मजदूर रवि (21) की मौत हो गई। रवि बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीन का निवासी था। ट्रैक्टर-ट्राली इंटरलॉकिंग ईंटें उतारकर वापस लौट रही थी, तभी भागूखेड़ा-सिसेंडी मार्ग पर यह दुर्घटना हुई। ट्राली पर सवार तीन अन्य मजदूर संदीप, शिवराम (दोनों रामनगर, बाराबंकी निवासी) और संतोष (बहराइच निवासी) भी घायल हो गए। घायल मजदूर को CPR दिया जानकारी के मुताबिक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया गया। चौकी प्रभारी ने खुद सीपीआर (CPR) देकर उसकी सांसें वापस लाने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश रवि की जान नहीं बच सकी। चालक की तलाश की जा रही पुलिस ने मृतक रवि के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने चौकी प्रभारी के इस मानवीय प्रयास की सराहना की है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में किसान संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन:सेमरी-शिवपुरा मार्ग पर पुल निर्माण सहित कई मांगों के समाधान की मांग
Advertisement