सड़क सुरक्षा की अनदेखी का खामियाजा:ग्रामीणों ने सड़क पर प्रकाश और चेतावनी बोर्ड की कमी बताई

5
Advertisement

श्रावस्ती के हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के नानकर गांव के पास बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टहल रहे दो व्यक्तियों से टकरा गई। घायलों में नानकर निवासी गुलफाम (पुत्र गुलाम) और उनके साले शुभानी (पुत्र नसीम, निवासी सिसई सलोन, थाना रिसिया, जनपद बहराइच) शामिल हैं। मोटरसाइकिल चला रहा 19 वर्षीय सत्य प्रकाश (पुत्र शैलेन्द्र, निवासी ग्राम पंचायत फुलवरिया शाहपुर) भी इस हादसे में चोटिल हुआ है। स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस चालक सुरजीत तिवारी और ईएमटी विजय शंकर ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और चेतावनी बोर्ड न होने के कारण इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के उपायों को बढ़ाने की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में सरदार पटेल की जयंती मनाई गई:महसी के भवानीपुर में प्रथम गृहमंत्री को किया गया याद, श्रद्धांजलि अर्पित की
Advertisement