किसान कार्ड के नाम पर ठगे जा रहे किसान:डिजिटल प्लेटफॉर्म बताकर वसूले जा रहे पैसे, कृषि विभाग ने बताया फर्जी

5
Advertisement

उत्तरौला विकास खंड के विभिन्न गांवों में एक गिरोह सक्रिय है, जो किसानों को ‘किसान सभा’ नामक फर्जी कार्ड बनाकर ठग रहा है। डिजिटल प्लेटफॉर्म का झांसा देकर किसानों से सैकड़ों रुपये वसूले जा रहे हैं। यह कार्ड इस तरह से डिजाइन किया गया है कि पहली नजर में सरकारी कार्ड प्रतीत होता है। इस पर ‘भारत का नवाचार इंजन’ का लोगो और ‘सर्वोदय इन्फोटेक’ लिखा है, जिससे किसान इसे सरकारी योजना से जुड़ा मान रहे हैं। कई किसान इसे भारत सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ पहल से जोड़कर देख रहे हैं। किसान और प्रधान प्रतिनिधि अशर्फी लाल ने बताया कि कुछ लोग घर-घर जाकर ये कार्ड बना रहे हैं। वे किसानों को सभी राजकीय कृषि लाभ मिलने का वादा कर रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में किसान इस ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसकी सत्यता जानने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क किया गया। उन्होंने ऐसे किसी भी कार्ड के बनाए जाने से साफ इनकार किया है। डीडी ऑफिस ग्रुप पर भी इस कार्ड को साझा किया गया, जहां अधिकारियों ने किसानों को ऐसे फर्जी कार्डों से बचने की सलाह दी है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में उपजिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया:आवक, पंजीकरण और भुगतान की स्थिति की समीक्षा की
Advertisement