बिशेश्वरगंज विकास खंड के जैसौरा ग्राम पंचायत स्थित गौ सेवा केंद्र में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। बृहस्पतिवार को ग्राम सचिव लक्ष्मी नारायण और ग्राम प्रधान ने स्वयं गौवंशों को गुड़ व केला खिलाकर उनकी सेवा की। इस दौरान गौशाला में साफ-सफाई, चारे और दवा की व्यवस्था बेहतर पाई गई। अधिकारियों की इस सीधी भागीदारी से गौवंशों की देखभाल में सुधार स्पष्ट दिखा। खंड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह की गौ सेवा के प्रति विशेष रुचि और निरंतर प्रयासों से गौशाला की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उनकी प्रेरणा से जैसौरा की यह गौशाला अब क्षेत्र के एक आदर्श गौ सेवा केंद्र के रूप में पहचान बना रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की। उनका कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ऐसी सक्रियता से न केवल गौवंशों की स्थिति सुधर रही है, बल्कि लोगों में गौसेवा के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता भी बढ़ रही है।
जैसौरा गौशाला में गौवंशों की बेहतर सेवा: सचिव और प्रधान ने खिलाया गुड़-केला; साफ-सफाई, चारे-दवा की व्यवस्था बेहतर – Dhanuhi(Payagpur) News
बिशेश्वरगंज विकास खंड के जैसौरा ग्राम पंचायत स्थित गौ सेवा केंद्र में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। बृहस्पतिवार को ग्राम सचिव लक्ष्मी नारायण और ग्राम प्रधान ने स्वयं गौवंशों को गुड़ व केला खिलाकर उनकी सेवा की। इस दौरान गौशाला में साफ-सफाई, चारे और दवा की व्यवस्था बेहतर पाई गई। अधिकारियों की इस सीधी भागीदारी से गौवंशों की देखभाल में सुधार स्पष्ट दिखा। खंड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह की गौ सेवा के प्रति विशेष रुचि और निरंतर प्रयासों से गौशाला की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उनकी प्रेरणा से जैसौरा की यह गौशाला अब क्षेत्र के एक आदर्श गौ सेवा केंद्र के रूप में पहचान बना रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की। उनका कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ऐसी सक्रियता से न केवल गौवंशों की स्थिति सुधर रही है, बल्कि लोगों में गौसेवा के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता भी बढ़ रही है।









































