बस्ती में क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात ठगों ने एक महिला के खाते से करीब 95 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उजियानपुर थाना लालगंज निवासी पूजा मिश्रा ने पुलिस को बताया कि 11 नवंबर को दोपहर करीब 1.22 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को क्रेडिट कार्ड विभाग का कर्मचारी बताया। ठग ने पूजा मिश्रा से कहा कि कार्ड एक्टिव करने के लिए उनके मोबाइल पर एक पीडीएफ फाइल भेजी गई है। इसे डाउनलोड करने के बाद गूगल पे के माध्यम से 5 रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया। पीड़िता ने बताए अनुसार 5 रुपये भेज दिए। इसके तुरंत बाद उनका मोबाइल स्क्रीन अचानक काला पड़ गया। कुछ देर बाद जब फोन सामान्य हुआ, तो उन्होंने अपना बैंक खाता चेक किया। खाते से पहले 55,555 रुपये और फिर 40,000 रुपये, कुल 95,555 रुपये दो अलग-अलग लेनदेन के जरिए निकाल लिए गए थे। यह देखकर पूजा मिश्रा हैरान रह गईं। घबराई पूजा मिश्रा ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना लालगंज में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि ठगी करने वाले मोबाइल नंबर की लोकेशन और लेनदेन का विवरण जुटाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे क्रेडिट कार्ड, केवाईसी या बैंक खाते से संबंधित किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर बिना पुष्टि के भरोसा न करें। साथ ही, संदिग्ध कॉल मिलने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई है।









































