बहराइच में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मौत: हादसे में एक की गई जान, एक घायल, अस्पताल में भर्ती – Bahraich News

4
Advertisement

बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मटेरा इलाके के गौरा धनौली निवासी इंद्रजीत अपने भाई दिनेश के साथ बाइक से नवाबगंज जा रहे थे। मथुरा पुल के पास पहुंचने पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से उन्हें नानपारा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दिनेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि इंद्रजीत को प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। नानपारा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
यहां भी पढ़े:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर खुशी: पयागपुर में लोगों ने आतिशबाजी की, मनाया जश्न - Payagpur News
Advertisement