गांवट माता मंदिर के पास गंदगी से श्रद्धालु परेशान:श्रावस्ती के बरावा हरगुन में पूजा अर्चना में बाधा

7
Advertisement

श्रावस्ती जिले के बरावा हरगुन ग्राम सभा में स्थित गांवट माता मंदिर परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मंदिर के आसपास फैली इस गंदगी के कारण श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मंदिर श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लॉक के अंतर्गत थाना सोनवा क्षेत्र में गांव के बाहर स्थित है। मंदिर के चारों ओर गंदगी और दुर्गंध से वातावरण दूषित हो रहा है। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या पर चिंता व्यक्त की है। राम गोपाल वर्मा, शिव पूजन, दिलीप कुमार, धीरेंद्र, पंकज, बृजेश और छोटू सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि गंदगी के कारण उनका ध्यान पूजा से भटक जाता है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में पति ने की पत्नी की हत्या:छठ के दिन से लापता थी महिला, शव गला; हिरासत में आरोपी
Advertisement