बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की जीत के बाद रुधौली नगर पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश में विकास हो रहा है। कार्यकर्ताओं ने यह भी उल्लेख किया कि ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर चलते हुए भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इस मौके पर राकेश शर्मा, विजय कुमार राजू, रवि प्रताप सिंह, विजय तिवारी, मंडल अध्यक्ष सूजीत सोनी, बलराम तिवारी, संजय चौधरी,सीबी तिवारी, नितेश शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव, रामकुमार शर्मा और राकेश अग्रहरि सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।








