विकास क्षेत्र साऊंघाट के ग्राम पंचायत महुॅडर में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने फार्मर रजिस्ट्री, एसआईआर और किसान सम्मान निधि को लेकर एक चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने फार्मर रजिस्ट्री, एसआईआर और किसान सम्मान निधि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से फार्मर रजिस्ट्री की आवश्यकता के बारे में पूछा। इस पर हल्का लेखपाल कमलभान पाण्डेय और एडीओ एजी सूरज वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद किसानों को सम्मान निधि, खाद, बीज, बैंक से ऋण सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। डीएम ने इस बात पर जोर दिया कि फार्मर रजिस्ट्री किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक और बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि इन योजनाओं की जानकारी ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर दी जाए। इसके लिए बीडीओ, एडीओ, एडीओ एजी, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, बीएमएम और राजस्व टीम को लगाकर शत-प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित की जाए। ग्राम प्रधान राज कपूर चौधरी ने जिलाधिकारी को बताया कि पंचायत भवन के पास ग्राम पंचायत की जमीन है, जिसकी पैमाइश न होने के कारण गांव में बारात घर का निर्माण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने जमीन की पैमाइश कराकर ग्राम पंचायत को सौंपने का अनुरोध किया। इस पर एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक और तहसीलदार विनय प्रभाकर को जमीन की पैमाइश कराकर निर्माण कार्य हेतु ग्राम प्रधान को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से प्रसव और बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ सुनीता देवी और शिखा प्रभा सिंह से एसआईआर फॉर्म भरने और एसआईआर ऐप के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उपकृषि निदेशक डॉ० अशोक कुमार गौतम, जिला कृषि अधिकारी डॉ० बीआर मौर्या, नायब तहसीलदार कमलेन्द्र सिंह, विनय तिवारी, सूरज वर्मा, वरूणेन्द्र शर्मा, शिवानी मिश्रा, महेश कुमार, अशाेक मिश्रा, यशपाल सिंह यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण और अधिकारी मौजूद रहे।
Home उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री पर चौपाल लगाई:महुडर में किसानों को सरकारी योजनाओं...



































