श्रावस्ती में यातायात माह के तहत अभियान तेज:छात्रों को नियमों की सीख दी, बिना नंबर प्लेट वाहनों पर कार्रवाई

5
Advertisement

श्रावस्ती में यातायात माह के तहत पुलिस प्रशासन ने जागरूकता कार्यक्रम और सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर 1 से 30 नवंबर तक मनाए जा रहे इस माह के क्रम में 14 नवंबर को पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में कई गतिविधियाँ संचालित की गईं। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार उत्तम और क्षेत्राधिकारी यातायात भरत पासवान के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात मोहम्मद शमीम ने थाना सिरसिया क्षेत्र स्थित श्री त्र्यम्बकेश्वर आदर्श इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और विद्यालय कर्मचारियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता, चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट के उपयोग, तेज रफ्तार से बचने और नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी दी गई। प्रभारी यातायात ने विद्यार्थियों को शासन द्वारा संचालित राह-वीर योजना और इसके तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम में यातायात जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किए गए और सभी को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। उधर, प्रदेश शासन के आदेश पर बिना नंबर प्लेट वाले डंपर, ट्रक और भारी वाहनों के विरुद्ध चल रहे सात दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान के तहत जिले के कई मार्गों पर सघन जांच की गई। प्रभारी यातायात की टीम ने बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की। इसके साथ ही जनपद के कई चौराहों, तिराहों और स्थानीय बाजारों में आमजन को यातायात के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक शमन शुल्क अधिरोपित किया गया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सड़क सुरक्षा तभी सुनिश्चित होगी जब हर नागरिक यातायात नियमों का पालन अपनी जिम्मेदारी समझकर करेगा।

यहां भी पढ़े:  आरोग्य मेले में पशुपालकों को जानकारी दी गई: पशुओं को ठंड से बचाने और टीकाकरण पर जोर - Balha(Bahraich) News
Advertisement