नवोदय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न: राजाराम सिंह विद्यालय गंगवल में 118 परीक्षार्थी हुए शामिल – Kanchhar(Payagpur) News

7
Advertisement

विशेश्वरगंज कंछर के राजाराम सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगवल में शनिवार को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने संभाली। वे अपनी पुलिस टीम के साथ पूरे समय केंद्र पर मौजूद रहे और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी। उनकी सक्रिय उपस्थिति के कारण परीक्षा केंद्र पर अनुशासन और शांति बनी रही। नवोदय प्रवेश परीक्षा सुबह 11:30 बजे शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चली। इसमें कुल 118 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। कड़ी निगरानी, सघन जांच और सुव्यवस्थित प्रबंधन के चलते परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई। परीक्षा नोडल अधिकारी (सी.एल.ओ.) बी.के. वर्मा ने बताया कि परीक्षा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न कराई गई। सभी परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक:पोर्टल फीडिंग और राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर जोर, कार्रवाई की चेतावनी
Advertisement