लक्ष्मीपुर में 271 जोड़ों का सामूहिक विवाह: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजन संपन्न – Ekma(Nautanwa) News

6
Advertisement

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज परिसर में 271 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरीबों के कल्याण के लिए बनी योजना के तहत किया गया। फरेंदा और नौतनवा तहसील के इन वर-वधू ने वैवाहिक बंधन में बंधकर सात फेरे लिए और दाम्पत्य जीवन की कामना की। सामूहिक विवाह में सभी रीति-रिवाजों का पालन करते हुए विवाह संपन्न कराए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह कराकर गरीब माता-पिता के कंधों का बोझ कम किया है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार ऐसे पुनीत कार्य निरंतर कर रही है। इस पहल को वास्तव में एक पुनीत कार्य बताया, जो माता-पिता की मदद में महत्वपूर्ण सहयोग देता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शासन की ओर से भेंट और प्रमाण पत्र भी वितरित किए। विवाह के बाद, मंच पर उपस्थित बीडीओ मृत्युंजय यादव, अमित कुमार मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। इस दौरान वर-वधू को उपहार और प्रमाण पत्र भी भेंट किए गए। इस अवसर पर नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, नगर पालिका अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी, राकेश पांडेय उर्फ गुड्डू पाण्डेय, राजेश यादव, राहुल शर्मा, एडीओ एमआई बद्री प्रसाद यादव, एडीओ पंचायत दिनेश पाठक, सचिव प्रमोद कुमार यादव, अश्वनी पटेल, शिवसागर पांडेय, विवेक पटेल, हेमंत कुमार, अखिलेश प्रजापति, हरि शंकर साहनी, मनोज कुमार, प्रबल प्रताप सिंह और प्रमोद यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में राजकीय नलकूप कई महीनों से बंद:किसानों को सिंचाई में परेशानी, जिलाधिकारी से मदद की गुहार
Advertisement