बस्ती साऊघाट के ग्राम पंचायत मझौवामीर चौराहे पर हनुमानगंज रोड के किनारे गंदगी फैल गई है। सड़क पर पन्नी, बोरा और अन्य कूड़ा-कचरा फेंके जाने से राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह गंदगी हनुमानगंज रोड पर एक पोखर के ठीक किनारे फैलाई जा रही है। प्लास्टिक, बोरे और अन्य अपशिष्ट पदार्थ सड़क पर फेंके जाने से स्थिति लगातार खराब हो रही है। स्थानीय निवासियों कृष्ण कुमार, पिंटू कुमार, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार और सोनू कुमार ने बताया कि सड़क पर फैली इस गंदगी से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि यह गंदगी इंसानों और जानवरों दोनों के लिए स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर रही है।









































