बलरामपुर: भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पचपेड़वा पुलिस और 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने चरस तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में 12 दिसंबर 2025 को सीमा क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम मंजगवा कला से अभियुक्त पवन कुमार पुत्र तिलकराम को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान, उसके कब्जे से 1.025 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर, थाना पचपेड़वा में अभियुक्त पवन कुमार के खिलाफ मु0अ0सं0 234/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। सीमा क्षेत्र में पुलिस और SSB की इस मुस्तैदी से तस्करों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
1.025 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार:बलरामपुर में भारत-नेपाल सीमा पर चरस तस्करी नाकाम, पुलिस-SSB की संयुक्त कार्रवाई
बलरामपुर: भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पचपेड़वा पुलिस और 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने चरस तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में 12 दिसंबर 2025 को सीमा क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम मंजगवा कला से अभियुक्त पवन कुमार पुत्र तिलकराम को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान, उसके कब्जे से 1.025 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर, थाना पचपेड़वा में अभियुक्त पवन कुमार के खिलाफ मु0अ0सं0 234/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। सीमा क्षेत्र में पुलिस और SSB की इस मुस्तैदी से तस्करों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।







































