पिपरी स्कूल के सामने गंदगी का ढेर:दुर्गंध और मच्छरों से बच्चों को परेशानी, बीमारियों का खतरा

9
Advertisement

श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लॉक अंतर्गत पिपरी ग्राम सभा में स्थित एक विद्यालय के सामने गंदगी और कचरे का ढेर लगा हुआ है। इससे उठने वाली दुर्गंध और मच्छरों के प्रकोप से छोटे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। यह विद्यालय थाना सोनवा क्षेत्र के गुजरवारा ग्राम सभा में आता है। विद्यालय के सामने जमा गंदगी के कारण रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या पर चिंता व्यक्त की है। अश्विनी, सूरज, अजय, छोटू, गोलू, मुकेश, घन्नी, धनलाल, नवनिद्ध और पिंटू सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थिति के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में क्षेत्राधिकारी ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की:थाना ललिया में विवेचकों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए
Advertisement