बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। नानपारा कोतवाल राजनाथ सिंह को सूचना मिली थी कि हाल ही में इलाके में एक व्यक्ति से बाइक और नकदी लूटने वाले बदमाश उसी लूटी हुई मोटरसाइकिल से नेपाल की ओर जा रहे हैं। यह जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ हाड़ा बसेरी नहर पुलिया पर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति सामने से आते दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास करने पर मोटरसाइकिल सवारों ने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान जनपद श्रावस्ती निवासी दीपक कश्यप के रूप में हुई है। मौके से लूटी गई मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उसके फरार साथी की तलाश जारी है।
बहराइच में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, एक घायल: लूटी गई बाइक के साथ नेपाल भागने की फिराक में था – Bahraich News
बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। नानपारा कोतवाल राजनाथ सिंह को सूचना मिली थी कि हाल ही में इलाके में एक व्यक्ति से बाइक और नकदी लूटने वाले बदमाश उसी लूटी हुई मोटरसाइकिल से नेपाल की ओर जा रहे हैं। यह जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ हाड़ा बसेरी नहर पुलिया पर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति सामने से आते दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास करने पर मोटरसाइकिल सवारों ने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान जनपद श्रावस्ती निवासी दीपक कश्यप के रूप में हुई है। मौके से लूटी गई मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उसके फरार साथी की तलाश जारी है।









































