बस्ती के साऊघाट क्षेत्र में एक छोटी नहर की सफाई का कार्य शुरू हो गया है। यह नहर ग्राम पंचायत भारतींहवा गांव के दक्षिण में स्थित है। इस सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना है। यह कार्य किसानों को उनके खेतों तक पानी पहुंचाने में मदद करेगा, जिससे गेहूं की फसल की अच्छी सिंचाई हो सकेगी। इससे क्षेत्र के किसानों को बेहतर फसल उत्पादन की उम्मीद है और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। यह छोटी नहर मालचंद चौराहे पर स्थित बड़ी नहर से निकलती है। यह ग्रामीण क्षेत्रों जैसे जामदा, शाही, गंधार और भारतींहवा से होकर गुजरती है, जिससे इन गांवों के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।









































