श्रावस्ती जिले के इकौना विकासखंड अंतर्गत मोहनीपुर जमुनहा इलाके में कई ग्रामीण सड़कें जर्जर हालत में हैं। इन सड़कों के खराब होने के कारण किसानों और स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, मोहनीपुर जमुनहा के प्रधान के घर के सामने से संजय के खेत तक एक कच्ची सड़क है। इसके अलावा, सियाराम के खेत से मध्यनगर मनोहरपुर बॉर्डर तक भी एक कच्ची सड़क मौजूद है। कंजड़वा मौजा भुजवन पूरवा जाने वाला मार्ग भी कच्चा है, जबकि मध्यनगर मनोहरपुर बनकटा से कूड़ेदान तक का मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। ये सभी मार्ग स्थानीय लोगों और किसानों के लिए मुख्य आवागमन के रास्ते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में इन सड़कों की हालत और भी खराब हो जाती है, जिससे लोगों का चलना-फिरना दूभर हो जाता है। खेती-किसानी के कार्यों के लिए भी उन्हें विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों, जिनमें संजय, राजकुमार शर्मा यादव, सियाराम यादव, संतोष शर्मा और जमुनहा के प्रधान प्रतिनिधि दिलीप यादव शामिल हैं, ने प्रशासन से इन कच्ची और जर्जर सड़कों को पक्की सड़कों में बदलने की मांग की है।
Home उत्तर प्रदेश इकौना में कई ग्रामीण सड़कें जर्जर, आवागमन मुश्किल:मोहनीपुर जमुनहा समेत कई गांवों...









































