युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप: गोरखपुर के युवक पर श्यामदेउरवा थाने में केस दर्ज – Dhanha Nayak(Maharajganj sadar) News

4
Advertisement

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र से एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती के बाबा की शिकायत पर गोरखपुर जिले के एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह घटना 30 नवंबर को हुई थी। परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, 20 वर्षीय युवती को गोरखपुर जिले के डांगीपार निवासी विशुनकेश अपने साथ भगा ले गया। युवती के बाबा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी रिश्तेदारी और अन्य संभावित स्थानों पर युवती की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  ग्राम पंचायत सचिवों ने FRS सिस्टम के खिलाफ विरोध जताया:बलरामपुर में साइकिल यात्रा कर अनोखा प्रदर्शन किया
Advertisement