बस्ती जनपद के विकासखंड रुधौली की ग्राम पंचायत बनकटिया के राजस्व गाँव बरवा में खुले नाली के चैंबर ग्रामीणों के लिए खतरा बने हुए हैं। गांव के कई रास्तों पर नाली के चैंबर बिना ढक्कन के खुले पड़े हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों के अनुसार,राकेश, अजय, विनोद आदि के अनुसार स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और अन्य राहगीरों को इन खुले चैंबरों से खतरा महसूस होता है। रात के समय और बारिश के दौरान स्थिति और गंभीर हो जाती है, क्योंकि पानी भरने से खुले चैंबर दिखाई नहीं देते। कई लोग इन चैंबरों में गिरने से बाल-बाल बचे हैं। गांववासियों ने आरोप लगाया है कि इस समस्या के संबंध में कई शिकायतें की गईं, लेकिन लंबे समय तक इसे नजरअंदाज किया गया। खुले चैंबरों से न केवल दुर्घटनाओं का जोखिम है, बल्कि यह स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है। मामले के सामने आने के बाद, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) योगेंद्र राम त्रिपाठी ने इस समस्या का संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और यदि इसमें किसी की लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही खुले नाली के चैंबरों को ढकवाया जाएगा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। ग्रामीण अब प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं, ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके।









































