श्रावस्ती जिले की सोनवा पुलिस ने शादी के लिए भगा ले जाने और दुष्कर्म के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर की गई। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान का पर्यवेक्षण रहा। सोनवा थाना प्रभारी विसुनदेव पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी की। थाना सोनवा में मुकदमा अपराध संख्या 0165/2025 धारा 137(2), 87, 64(2) बीएनएस, 3/4 पॉक्सो एक्ट और 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान सामने आए वांछित अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को बहराइच जनपद के आसाम चौराहा के पास से पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रजनेश यादव उर्फ दिलीप कुमार यादव पुत्र जयवीर सिंह के रूप में हुई है। वह ग्राम रघुनाथपुर, पोस्ट बरौना कला, थाना एरवा कटरा, जनपद औरैया का निवासी है।









































