आनंदनगर में सड़कों पर गंदा पानी जमा: धानी ढाला से बाईपास रोड तक गड्ढे, आवागमन बाधित – Pharenda News

5
Advertisement

महाराजगंज: आनंदनगर नगर पंचायत की प्रमुख सड़कों पर नालों के अभाव में लोगों के घरों का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। वाहनों के आवागमन से इन सड़कों पर बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आनंदनगर कस्बे में घानी ढाला से बाईपास रोड और स्कूल मार्ग पर स्थिति विशेष रूप से खराब है। निवासियों का कहना है कि बारिश के बाद हालात और बिगड़ जाते हैं। सड़कों पर गंदा पानी जमा होने से दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं भी उत्पन्न हो रही हैं।स्थानीय निवासी राम प्रसाद ने बताया, “हमारे घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नाले नहीं बने हैं। सड़क पर पानी जमा रहता है और वाहनों के गुजरने पर छींटे उड़कर घरों पर पड़ते हैं। बच्चों और महिलाओं को बाहर निकलने में डर लगता है।” उन्होंने यह भी कहा कि नगर पंचायत को कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।इसी तरह, व्यापारी सुनील कुमार ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “दुकानों के सामने गड्ढे हो गए हैं, जिससे ग्राहक कम आ रहे हैं और हमारा व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। हम लंबे समय से नाले बनवाने की मांग कर रहे हैं।”महिला निवासी राधा देवी ने शिकायत की कि गंदे पानी के छींटों से उनके घर गंदे हो जाते हैं और सफाई के नाम पर कुछ नहीं होता। उन्होंने बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं का भी जिक्र किया। एक अन्य निवासी मोहनलाल ने कहा, “सड़कें टूटी-फूटी हैं और नाले न होने के कारण पानी का जमाव स्थायी समस्या बन गया है। प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।”नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जयसवाल से इस संबंध में बात करने पर उन्होंने बताया, “हमारे पास बजट की कमी है, लेकिन जल्द ही नाले निर्माण का प्रस्ताव भेजा जाएगा।”स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही नालों का निर्माण नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। आनंदनगर जैसे विकासशील कस्बे में बुनियादी सुविधाओं का यह अभाव विकास की राह में बाधा बन रहा है, जिस पर प्रशासन को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।
यहां भी पढ़े:  मामराज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव आयोजित: मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया शुभारंभ - Puraina(Payagpur) News
Advertisement