प्रधान जी के दावे-वादे: महासी ब्लॉक की चांदपारा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Mahsi News

6
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता महसी जिले के महासी ब्लॉक की चांदपारा पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि चांदपारा पेशकार से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं ग्राम पंचायत चांदतारा का प्रधान प्रतिनिधि पेशकर हूँ। हमारे गाँव में पहले कोई विकास कार्य नहीं हुआ था। जब से हमने 2021 में प्रधान का पद संभाला है, तब से हमने लगभग 2000 मीटर कच्ची सड़कें बनवाई हैं। 400 मीटर सीसी सड़क बनवाई है। लगभग 400 मीटर इंटरलॉकिंग भी करवाई है। सीएचसी सेंटर और आरसी सेंटर भी बनवाए हैं। श्मशान घाट भी बनवाया है। इसके अतिरिक्त, विधवा, विकलांग, दिव्यांग और वृद्धा पेंशन के तहत लगभग 150 लोगों को लाभान्वित किया है और लगभग 250 से 300 आवास प्रदान किए हैं। 100 से अधिक शौचालय भी बनवाए हैं। और 2026 में आने वाले चुनाव में जो भी कार्य शेष रह गए हैं, हम उन्हें पूरा करेंगे। हम बारात घर बनवाने की भी सोच रहे हैं। गाँव में अभी कई सड़कें बनवानी बाकी हैं, जिन्हें हम बनवाएंगे। जो भी कार्य शेष हैं, उन सभी को हम पूरा करेंगे, अगर जनता मुझे दोबारा चुनती है।
यहां भी पढ़े:  धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर फिर तेज बजे:बस्ती में सरकार के आदेशों के बावजूद ध्वनि नियंत्रण में ढिलाई
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement