मिशन शक्ति के तहत मीरपुर में बेटी-बहू सम्मेलन आयोजित:महिलाओं को सुरक्षा, सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी मिली

3
Advertisement

बलरामपुर के सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मीरपुर में मिशन शक्ति अभियान के पंचम चरण के तहत एक बेटी-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, सरकारी योजनाओं और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक करना था। सम्मेलन का नेतृत्व थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार वर्मा ने किया। सम्मेलन में अविवाहित, तलाकशुदा लड़कियों, आशा बहुओं, ग्राम प्रधानों और क्षेत्र की संभ्रांत महिलाओं ने भाग लिया। एंटी रोमियो टीम और मिशन शक्ति टीम ने संयुक्त रूप से लड़कियों के भागने की समस्या, इससे जुड़ी सामाजिक चुनौतियों और रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। पुलिस टीम ने महिलाओं को पारिवारिक सजगता बनाए रखने, समय पर सूचना देने और कानून की मदद लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रमुख थीं। समूह सखी अध्यक्ष मीना कनौजिया, समूह सखी कलावती, सरोज और पूनम सहित कई अन्य महिलाएं उपस्थित थीं। आपातकालीन स्थितियों में सहायता के लिए महिलाओं को प्रमुख हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 112, 1930, 1098, 181, 102 और 108 के बारे में बताया गया। पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है और किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल संपर्क किया जा सकता है। सम्मेलन के अंत में, उपस्थित महिलाओं ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की मांग की। इस अवसर पर महिला आरक्षी शिवांगी भार्गव, पूजा चौधरी, सीता गुप्ता, तथा कांस्टेबल अनिल नायक और उमेश पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  रामगोपाल हत्याकांड मामले में एक आरोपी को फांसी की सजा: महाराजगंज हिंसा मामले में नौ को आजीवन कारावास और अर्थदंड - Mahsi News
Advertisement