पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप:सिद्धार्थनगर एसपी और जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत

7
Advertisement

डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड निवासी मोहम्मद मुख्तार पुत्र जमाल अहमद ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत उन्होंने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के अलावा आइजीआरएस जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से की है।मुख्तार का आरोप है कि उनकी पत्नी अक्सर उनसे और उनके परिजनों से विवाद करती रहती है। वह कई बार पुलिस थाने में झूठी शिकायतें भी दे चुकी है।शिकायत में यह भी कहा गया है कि पत्नी उनके परिवार वालों को झूठे मुकदमों में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी देती है। उनकी एक वर्ष की बेटी है, जिसकी पत्नी उचित देखभाल नहीं करती है। पति के अनुसार, शादी के बाद से ही पत्नी के इन क्रियाकलापों को देखते हुए उनके परिजनों ने उसे अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है।इस संबंध में डुमरियागंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है।
यहां भी पढ़े:  नगर पंचायत वासी आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान:राह चलते राहगीरों पर हमला कर रहे, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
Advertisement