नाली न होने से मुख्य मार्ग पर जलभराव:श्रावस्ती में स्कूली बच्चों, राहगीरों को आवागमन में दिक्कत

4
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र में गिरंट बाज़ार से आईटीआई तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर नाली का निर्माण न होने से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सड़क पर गंदा पानी और कीचड़ जमा होने के कारण स्कूली बच्चों, शिक्षकों तथा अन्य राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारिश के मौसम में यह समस्या और भी विकट हो जाती है। सड़क पर जमा कीचड़ और पानी के कारण फिसलन रहती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही, गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है। इस मार्ग का उपयोग बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और आईटीआई के छात्र-छात्राएं प्रतिदिन करते हैं। जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें प्रतिदिन गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय निवासी पवन, राजू, राकेश तिवारी और जुगनू ने प्रशासन से इस समस्या के तत्काल समाधान की मांग की है। उन्होंने अपील की है कि जल्द से जल्द नाली का निर्माण कराया जाए, ताकि जलभराव की समस्या खत्म हो और क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

यहां भी पढ़े:  पचपेड़वा पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार:आर्म्स एक्ट मामले में लंबे समय से था फरार
Advertisement