नेवासी मेले में भैंसों की भारी खरीदारी: 15 दिन तक चलता है मेला, दूर-दूर से आते हैं व्यापारी – Siraula(Motipur) News

10
Advertisement

हुजूरपुर ब्लॉक के नेवासी क्षेत्र में लगने वाला प्रसिद्ध मेला अगहन पूर्णिमा से शुरू हो गया है। यह मेला 15 दिनों तक चलता है और दूर-दूर तक अपनी पहचान रखता है। नेवासी मेला मुख्य रूप से भैंसों की खरीद-बिक्री के लिए जाना जाता है। यहां दूर-दराज से व्यापारी और पशुपालक अपनी भैंसें लेकर आते हैं और बड़े पैमाने पर व्यापार होता है। पशुपालक यहां से भैंसें खरीदकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं। मेले में भारी भीड़ उमड़ती है। यहां आने वाले लोग जलेबी का स्वाद लेना पसंद करते हैं, जो इस मेले की एक खास पहचान बन गई है। यह मेला कई वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है।
यहां भी पढ़े:  दिव्यांग बच्चों ने स्पोर्ट्स इवेंट में दिखाया कमाल: विशेश्वरगंज ब्लॉक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते पुरस्कार - Dhanuhi(Payagpur) News
Advertisement