डुमरियागंज में हिंदू सम्मेलन का भूमि पूजन संपन्न:संघ शताब्दी वर्ष के तृतीय चरण की तैयारियां तेज

10
Advertisement

डुमरियागंज में संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में, 23 दिसंबर को अग्रसेन नगर बस्ती स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर में होने वाले सम्मेलन के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह सम्मेलन सुबह 1 बजे आयोजित होगा। भूमि पूजन हिंदू सम्मेलन समिति बांसी के जिला अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने विधि-विधान से किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित थे। अमरनाथ सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समस्त हिंदू समुदाय को एक मंच पर लाना और संगठित करना है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि संघ शताब्दी वर्ष का यह तृतीय चरण का कार्यक्रम 14 दिसंबर से 11 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम में अशोक अग्रहरि, शशि प्रकाश अग्रहरि, चिंकू यादव, राजू पाल, गोकर्ण पांडे, मानवेंद्र मिश्रा, वासुदेव धर दुबे, मकेश्वर पांडे, प्रभावती देवी, विनय पाठक, राजकुमार चौधरी, पंडित राकेश शास्त्री, अमित वर्मा, रामपाल वर्मा, अवधेश सिंह, दिनेश सिंह, गुलशन अग्रहरि और वीरू साहनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। आयोजकों ने सभी हिंदू बंधुओं से 23 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।
यहां भी पढ़े:  गुरघुटटा में बिजली बिल राहत योजना कैंप: नानपारा उपकेंद्र के मिहींपुरवा फीडर पर उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन - Majhauwa Bhulaura(Nanpara) News
Advertisement