बहराइच के कैसरगंज इलाके में दिखा भेड़िया: ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम कर रही तलाश – Bahraich News

11
Advertisement

बहराइच के कैसरगंज इलाके में रविवार दोपहर एक भेड़िया देखा गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गोडहिया नंबर 4 के मजरा जरूवा में भेड़िया दिखने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर उसके पीछे भागे। भेड़िया पास के गन्ने के खेत में घुस गया। यह घटना ऐसे समय हुई है जब शनिवार की भोर में इसी इलाके के ग्राम गोडहिया नंबर 4 के मजरा जरूवा निवासी राम कुमार की एक साल की बेटी आरवी को एक भेड़िया उठा ले गया था। मासूम के शव के अवशेष घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर मिले थे। इस घटना के बाद वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया था और एक भेड़िए को ट्रैक कर उसका एनकाउंटर किया था। आज रविवार दोपहर करीब दो बजे उसी इलाके में एक और भेड़िया दिखने पर लोगों ने शोर मचाया। ग्रामीणों के पीछा करने पर भेड़िया गन्ने के खेत में छिप गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और भेड़िए की तलाश कर रही है। ग्राम प्रधान पवन यादव ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे जंगली जानवर दिखा था, जिसके बाद से उसकी तलाश जारी है।
यहां भी पढ़े:  मुख्यमंत्री रोजगार योजना में लाभार्थियों को नहीं मिल रहा लोन:हरैया सतघरवा में बैंक शाखाओं पर टल रहा ऋण वितरण
Advertisement