बलरामपुर पुलिस ने हाल ही में मिशन शक्ति, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति उन्मूलन और ‘बचपन बचाओ’ अभियानों के तहत एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में थाना AHTU प्रभारी श्री सूरज कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कोतवाली नगर क्षेत्र में आमजन, दुकानदारों और होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट तथा वर्कशॉप के मालिकों से संवाद किया गया। उन्हें मिशन शक्ति, बाल श्रम/भिक्षावृत्ति उन्मूलन और ‘बचपन बचाओ’ आंदोलन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई। होटल और वर्कशॉप मालिकों को विशेष रूप से बताया गया कि बाल श्रम एक दंडनीय अपराध है और ऐसा पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद, ग्राम धर्मपुर बिजलीपुर में एक चौपाल का आयोजन किया गया। यहां लोगों को बाल विवाह, बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और मानव तस्करी जैसी कुप्रथाओं के प्रति जागरूक किया गया। उपस्थित लोगों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई और टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जैसे 1098, 112, 1930, 1090, 1076, 108 और 181 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस जन-जागरूकता कार्यक्रम में थाना AHTU टीम से महिला उपनिरीक्षक नीलोफर बानो, उपनिरीक्षक अमित कुमार, कांस्टेबल असलम सिद्दीकी, कांस्टेबल श्याम बहादुर शर्मा, महिला कांस्टेबल ज्योति गुप्ता, महिला कांस्टेबल अंजू यादव मौजूद रहे। रोज़ा फाउंडेशन से संदीप कुमार, शालिनी श्रीवास्तव, सुखदेव वर्मा और थाना कोतवाली नगर की टीम भी उपस्थित रही।
बलरामपुर में मिशन शक्ति-बचपन बचाओ अभियान:कोतवाली नगर क्षेत्र में आमजन को किया गया जागरूक
बलरामपुर पुलिस ने हाल ही में मिशन शक्ति, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति उन्मूलन और ‘बचपन बचाओ’ अभियानों के तहत एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में थाना AHTU प्रभारी श्री सूरज कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कोतवाली नगर क्षेत्र में आमजन, दुकानदारों और होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट तथा वर्कशॉप के मालिकों से संवाद किया गया। उन्हें मिशन शक्ति, बाल श्रम/भिक्षावृत्ति उन्मूलन और ‘बचपन बचाओ’ आंदोलन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई। होटल और वर्कशॉप मालिकों को विशेष रूप से बताया गया कि बाल श्रम एक दंडनीय अपराध है और ऐसा पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद, ग्राम धर्मपुर बिजलीपुर में एक चौपाल का आयोजन किया गया। यहां लोगों को बाल विवाह, बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और मानव तस्करी जैसी कुप्रथाओं के प्रति जागरूक किया गया। उपस्थित लोगों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई और टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जैसे 1098, 112, 1930, 1090, 1076, 108 और 181 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस जन-जागरूकता कार्यक्रम में थाना AHTU टीम से महिला उपनिरीक्षक नीलोफर बानो, उपनिरीक्षक अमित कुमार, कांस्टेबल असलम सिद्दीकी, कांस्टेबल श्याम बहादुर शर्मा, महिला कांस्टेबल ज्योति गुप्ता, महिला कांस्टेबल अंजू यादव मौजूद रहे। रोज़ा फाउंडेशन से संदीप कुमार, शालिनी श्रीवास्तव, सुखदेव वर्मा और थाना कोतवाली नगर की टीम भी उपस्थित रही।









































