प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्रा में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 41 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना के तहत आयोजित इस मेले में डॉक्टरों ने मरीजों की शुगर, बीपी और मलेरिया जैसी बीमारियों की जांच की। जांच के बाद उन्हें निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। उपचार पाने वालों में 24 पुरुष, 11 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल थे। प्रभारी चिकित्सक डॉ. हीरालाल कुशवाहा ने बताया कि मेले में ज्यादातर मरीज बुखार और खांसी से पीड़ित थे। उन्होंने बदलते मौसम को मरीजों की बढ़ती परेशानी का मुख्य कारण बताया। इस दौरान नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद एमडी ने विशेष रूप से बच्चों का इलाज किया। मेले में फार्मासिस्ट ऐजाज, वार्ड ब्वॉय कमल किशोर मौर्य, एएनएम रीना देवी मौर्य, रतनशीला, मीनू और अनुज रस्तोगी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे।
उर्रा में जन आरोग्य मेले में 41 मरीजों का उपचार: निःशुल्क जांच, इलाज और दवाएं दी गईं, डॉक्टरों ने परामर्श दिया – Urra(Motipur) News
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्रा में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 41 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना के तहत आयोजित इस मेले में डॉक्टरों ने मरीजों की शुगर, बीपी और मलेरिया जैसी बीमारियों की जांच की। जांच के बाद उन्हें निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। उपचार पाने वालों में 24 पुरुष, 11 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल थे। प्रभारी चिकित्सक डॉ. हीरालाल कुशवाहा ने बताया कि मेले में ज्यादातर मरीज बुखार और खांसी से पीड़ित थे। उन्होंने बदलते मौसम को मरीजों की बढ़ती परेशानी का मुख्य कारण बताया। इस दौरान नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद एमडी ने विशेष रूप से बच्चों का इलाज किया। मेले में फार्मासिस्ट ऐजाज, वार्ड ब्वॉय कमल किशोर मौर्य, एएनएम रीना देवी मौर्य, रतनशीला, मीनू और अनुज रस्तोगी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे।









































