बस्ती के युवक की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:तीन साल से कबाड़ी का काम करता था, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

9
Advertisement

बस्ती के एक युवक गुनसागर की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह पिछले तीन साल से दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित सकूपुर कबाड़खाना में कबाड़ी का काम करता था। गुनसागर अपनी पत्नी सुरेमा और माता के साथ दिल्ली में रहता था। उसकी पत्नी सुरेमा ने बताया कि उनके पति की तबीयत खराब चल रही थी, जिसके लिए वह दवा लेने गई थीं। वापस आने पर 13 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 3 बजे उन्हें पति की मौत की जानकारी मिली। मृतक गुनसागर अपने पीछे पत्नी सुरेमा और चार बच्चों को छोड़ गए हैं। बच्चों में शीतल (13 वर्ष), रामणी (10 वर्ष) और राम सेवक (8 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस मामले की सघनता से जांच कर रही है। लालगंज चौकी प्रभारी अनंत कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  सिसवा में ग्राम पंचायत सचिवों का धरना: महाराजगंज में ऑनलाइन उपस्थिति और अतिरिक्त कार्यों के विरोध में बांधा काला फीता - Siswa(Maharajganj) News
Advertisement