बस्ती रिंग रोड से मिलेगी जाम से राहत:1138 करोड़ रुपए की परियोजना, 2027 तक होगी तैयार

11
Advertisement

बस्ती जिले में यातायात जाम की समस्या को कम करने के लिए रिंग रोड का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। लगभग ₹1138 करोड़ की लागत से बन रही यह फोर-लेन सड़क शहर के चारों ओर से गुजरेगी, जिससे शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का दबाव कम होगा और आवागमन सुगम बनेगा। परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण का लगभग 84 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। अधिकारियों के अनुसार, यदि निर्माण कार्य वर्तमान गति से जारी रहा, तो रिंग रोड वर्ष 2027 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी। पहले चरण में, यह रिंग रोड गोटवा से शुरू होकर नगर और सोनूपार क्षेत्र से होते हुए सब दहिया हडिया तक लगभग 22 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस परियोजना के पूरा होने से बस्ती शहर के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

यहां भी पढ़े:  पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के ₹50,000 वापस कराए:शोहरतगढ़ में साइबर सेल की कार्रवाई, तकनीकी प्लेटफॉर्म से संपर्क
Advertisement