​​​​​​​श्रावस्ती​​​​​​​ में होटल संचालक रहस्यमय ढंग से लापता:जंगल में मिली बाइक और स्वेटर, 4 दिन बाद भी नहीं चला पता

5
Advertisement

श्रावस्ती में एक युवक के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। समय से घर न लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। युवक की मोटरसाइकिल और स्वेटर भगवानपुर भैसाही के पास जंगल में संदिग्ध हालात में मिले हैं। घटना के चार दिन बाद देर शाम तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका, जिससे परिवार और ग्रामीणों में बेचैनी बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, राजू बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित मल्ही चौराहा पर एक होटल चलाता था। गुरुवार को वह रोज की तरह बाइक से जंगल के रास्ते निकला था। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद मिला। इसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से उसकी तलाश शुरू की। शुक्रवार को भगवानपुर भैसाही के पास जंगल में एक लावारिस हालत में बाइक खड़ी मिली, जिसे देखकर वनकर्मियों को शक हुआ। सूचना पर वन दरोगा अजय कश्यप और मल्हीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक का नंबर जांचने पर पुष्टि हुई कि वह लापता राजू की ही है। बाइक के पास ही उसका स्वेटर भी पड़ा मिला, जिससे किसी अनहोनी की आशंका और गहरा गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंकुर वर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घने जंगल में देर रात तक कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया, लेकिन राजू का कोई पता नहीं चल सका। मामले में मल्हीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है। राजू की पत्नी ने प्रशासन से पति की सुरक्षित वापसी के लिए हरसंभव प्रयास करने की गुहार लगाई है। वहीं, राजू की मां और भाई ने भी किसी अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और लापता युवक की खोजबीन जारी है। परिजन और ग्रामीण प्रशासन से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने और राजू को बरामद करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, यह सवाल बना हुआ है कि राजू कहां है, उसकी बाइक जंगल में कैसे पहुंची और क्या वह स्वयं कहीं चला गया है। इन सभी सवालों के जवाब का सभी को इंतजार है।

यहां भी पढ़े:  महसी के सीएचसी रमपुरवा में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सुविधा नहीं: मरीजों को 25 किमी दूर बहराइच जाना पड़ता, स्टाफ की भी कमी - Mahsi News
Advertisement