प्रधान जी के दावे-वादे: महासी ब्लॉक की बभनौती शंकरपुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Mahsi News

5
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता महसी जिले के महासी ब्लॉक की बभनौती शंकरपुर पंचायत के प्रधान प्रधानप्रतिनिधि बभनौटी शंकरपुर जयंकर सिंह से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं जयशंकर सिंह प्रधान प्रतिनिधि बभनौटी शंकरपुर, विकासखंड महसी, जनपद बहराइच। 2021 में मैं निर्वाचित हुआ हूँ। उसके बाद आरसीसी इंटरलॉकिंग खड़ंजा, सीएससी सेंटर, 275 शौचालय, 250 पेंशन, लगभग 550 आवास का हमने सर्वे करवाया है। मेरे द्वारा नरेगा के अंतर्गत भी कार्य करवाया गया है। 2026 में अगर जनता मुझे आशीर्वाद देती है, तो बारात घर, हाट बाजार और श्मशान घाट का कार्य करवाऊंगा।
यहां भी पढ़े:  गैंसड़ी में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न:तुलसीपुर चेयरमैन ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement