बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में कूड़ा फेंकने के विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। ग्राम छितहा (चौथियार पुरवा) में हुए इस विवाद में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित संतोष कुमार शुक्ल पुत्र भगवत प्रसाद ने थाना गौर में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के रामभवन पुत्र रामलखन वर्मा और उनके चार पुत्रों – विष्णु, राजदेव, धर्मदेव तथा लल्लू ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। संतोष कुमार शुक्ल के अनुसार, आरोपियों ने उनके घर पर आकर लात-घूंसे, थप्पड़, डंडे और धारदार हथियार से हमला किया। जब उनके पुत्र उत्कर्ष ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसे भी पीटा गया। इस हमले में संतोष कुमार शुक्ल और उनके पुत्र उत्कर्ष को शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से हमला किया था। यह घटना 14 दिसंबर 2025 को दिन में लगभग 11 बजे हुई बताई जा रही है। पीड़ित ने थाना गौर पुलिस से मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।









































