चेयरमैन ने किया डिजिटल लाइब्रेरी एवं सीसी सड़क का निरीक्षण:भारत भारी में समयबद्धता पर अधिकारियों और ठेकदार को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

7
Advertisement

आदर्श नगर पंचायत भारत भारी के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी ने रविवार देर शाम वार्ड संख्या 08 जानकी नगर (बढ़नी) में निर्माणाधीन डिजिटल लाइब्रेरी और वार्ड संख्या 05 शत्रुघ्न नगर (तरैना) स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में बन रही सीसी रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति और समयबद्धता का जायजा लिया, साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने डिजिटल लाइब्रेरी भवन को नगर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीक से अध्ययन की बेहतर सुविधा प्रदान करेगी, विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इससे लाभ मिलेगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि भवन निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। इसके बाद चेयरमैन वार्ड संख्या 05 शत्रुघ्न नगर (तरैना) पहुंचे, जहाँ प्राथमिक विद्यालय परिसर में सीसी रोड का निर्माण हो रहा है। उन्होंने सड़क की चौड़ाई, लेवलिंग और सीमेंट की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। चौधरी ने कहा कि विद्यालय परिसर में पक्की सड़क बनने से बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को आवागमन में सुविधा होगी, साथ ही बरसात में कीचड़ और जलभराव की समस्या से भी निजात मिलेगी। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन चंद्र प्रकाश चौधरी ने स्थानीय नागरिकों से भी मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और आश्वस्त किया कि नगर पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं और नगर को स्वच्छ, सुंदर तथा सुविधायुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने चेयरमैन द्वारा मौके पर आकर निरीक्षण करने पर संतोष व्यक्त किया और विकास कार्यों के लिए उनका आभार जताया। इस दौरान संबंधित सभासद, नगर पंचायत कर्मी और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  अवैध साल लट्ठे से भरा ट्रक वन​ विभाग ने किया जब्त
Advertisement