देवरनिया में एक रात में कई चोरियां:गुमटी और घरों से लाखों का सामान चोरी, पुलिस जांच में जुटी

5
Advertisement

ग्राम पंचायत देवरनिया में 12/13 दिसंबर की रात चोरों ने कई स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इन घटनाओं में गुमटियों और घरों से सामान व नकदी चोरी हुई है। ग्राम बरगदही में खुशहाल पुत्र तैयब अली की गुमटी से सामान चोरी हुआ। इसी गांव में जिलानी पुत्र ताहिर अली के घर से टुल्लू मोटर चुरा लिया गया। सुबरातीपुरवा में सगीर पुत्र वारिस के घर से भी मोटर चोरी होने की सूचना मिली है। इसी ग्राम पंचायत देवरनिया के ग्राम ओबी में भी उसी रात राहिमत अली पुत्र यकीन के घर से सोने-चांदी के जेवर और नगदी चोरी कर चोर फरार हो गए। पीड़ितों द्वारा इन सभी घटनाओं की सूचना थाने में दे दी गई है। क्षेत्र में लगातार हो रही इन चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि शासन की सख्ती के बावजूद चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी हरदत्त नगर गिरंट ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही है और जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में शहीद किसान मेला:11 दिसंबर को होगा आयोजन, तैयारियां जोरों पर
Advertisement