श्रावस्ती के इंडो-नेपाल सीमा पर पुलिस-एसएसबी की संयुक्त गश्त:सुरक्षा मजबूत करने के लिए बढ़ाई गई निगरानी

6
Advertisement

श्रावस्ती: इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए श्रावस्ती पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) लगातार सतर्कता बरत रहे हैं। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर सीमावर्ती इलाकों में नियमित निगरानी और गश्त की जा रही है। इसी कड़ी में, थाना मल्हीपुर के अंतर्गत चौकी जमुनहा क्षेत्र के तिकोनी मोड़ पर पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से पैदल गश्त की। इस गश्त के दौरान सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और सीमा पर आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी गई। संदिग्ध गतिविधियों को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। इस संयुक्त गश्त का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। साथ ही, अवैध आवागमन या किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोकना भी इसका लक्ष्य है। पुलिस और एसएसबी आपसी तालमेल के साथ लगातार निगरानी कर रहे हैं। श्रावस्ती पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु नजर आती है, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस या डायल 112 पर इसकी सूचना दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज जिलाधिकारी ने मकर संक्रान्ति तैयारियों का निरीक्षण किया: गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में दिए आवश्यक निर्देश - Darahata(Nichlaul) News
Advertisement