सांसद पंकज चौधरी निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित: सिसवा में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व समर्थकों ने मनाया जश्न – Siswa(Maharajganj) News

8
Advertisement

महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी के निर्विरोध भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर सिसवा में जश्न मनाया गया। रविवार शाम सिसवा नगरपालिका के महाराणा प्रताप नगर वार्ड में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को प्रदेश की कमान सौंपकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्वांचल का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने सांसद पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया। इस जश्न में ब्लॉक प्रमुख कोदई निषाद, एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री जगरनाथ गोंड, राजन विश्वकर्मा, शैलेश रौनियार, मिथिलेश मिश्रा, अंगद, रामा, विनय, सुरेंद्र, रबड़ी देवी और कलावती देवी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  हत्या के प्रयास के 3 वांछित आरोपी गिरफ्तार:कप्तानगंज पुलिस ने फरार अभियुक्तों को बस्ती से पकड़ा
Advertisement