नाबालिग लड़की को भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार:शादी का झांसा देकर ले गया था, कप्तानगंज पुलिस की कार्रवाई

5
Advertisement

बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। कप्तानगंज पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी को पकड़ा। पुलिस के अनुसार, पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस लगातार अभियुक्त की तलाश कर रही थी। विवेचना के दौरान, पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि नाबालिगों से जुड़े अपराधों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। थाना कप्तानगंज पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  पूर्व सांसद शोकाकुल परिवार से मिले:परशुरामपुर दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत पर संवेदना व्यक्त की
Advertisement