सिसवा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: 591 जोड़ों का विवाह संपन्न, विधि-विधान से पूरी हुईं रस्में – Siswa(Maharajganj) News

2
Advertisement

सिसवा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार को 591 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। सिसवा नगरपालिका के सुभाषनगर वार्ड में आयोजित इस कार्यक्रम में जोड़ों ने विधि-विधान से विवाह की रस्में पूरी कीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर सिसवा विधायक प्रतिनिधि धर्मवीर पटेल ने बताया कि प्रदेश सरकार गरीब और वंचित वर्ग की कन्याओं की शादी की जिम्मेदारी उठा रही है। उन्होंने योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की बात कही। नगरपालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने भी योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव ने जानकारी दी कि जिले के कुल 7 ब्लॉकों, जिनमें सिसवा, परतावल, सदर, निचलौल, घुघली, मिठौरा और पनियरा शामिल हैं, से 686 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 591 जोड़ों ने रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए और विवाह बंधन में बंधे। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। प्रशासन की ओर से नवदंपतियों को साड़ी, चुनरी, कपड़े, चांदी की पायल-बिछिया, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, कढ़ाई, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी, सीलिंग फैन, कूल केज, आयरन प्रेस, बेडशीट, कंबल, गद्दा-तकिया, चूड़ी-कंगन, ड्राई फ्रूट्स और मिष्ठान सहित आवश्यक वैवाहिक सामग्री भेंट की गई। इस अवसर पर सीडीओ डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख कोदई निषाद, डूडा जिला परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, खंड विकास अधिकारी अर्जुन चौधरी, एपीओ सौरभ चौधरी, जितेंद्र बहादुर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, संजय मौर्य, मुन्ना गोंड, ओंकार तिवारी, अरुण पटेल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  होरिलापुर स्कूल में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम:महिला सुरक्षा, साइबर अपराध पर छात्रों को किया जागरूक
Advertisement