स्वास्थ्य मेले की हकीकत जानने पहुंची टीम:बरदहिया में 47 मरीजों का परीक्षण, 25 के ब्लड टेस्ट हुए

5
Advertisement

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरदहिया और नरहरिया में आयोजित किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने मेले की जमीनी हकीकत जानने के लिए दौरा किया। बरदहिया केंद्र पर महिला चिकित्सक डॉ. इंद्रावती अपनी टीम के साथ मौजूद थीं। डॉ. इंद्रावती और उनकी टीम ने दोपहर 3 बजे तक कुल 47 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के दौरान सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी और कुछ चर्म रोग के मरीज सामने आए। स्टाफ नर्स पूनम यादव ने पांच गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। वहीं, लैब टेक्नीशियन अजय चौधरी ने 25 मरीजों के रक्त नमूनों की जांच की। इस स्वास्थ्य मेले में फार्मासिस्ट विजय कुमार, सपोर्ट स्टाफ दिलीप और रामवती सहित अन्य सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  भाकियू-प्रवक्ता ने किसानों से एकजुट होने की अपील की:बस्ती में एमएसपी और किसान विरोधी नीतियों पर सरकार को घेरा
Advertisement