डुमरियागंज क्षेत्र के शिया बहुल गांव हल्लौर में रविवार देर शाम इमाम हसन अलैहिस्सलाम के दस्तरखान का आयोजन किया गया। अकीदतमंदों ने अपने घरों में आयोजित ‘नजरे इमाम’ में पूरी धार्मिक आस्था और सम्मान के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर लोगों ने इमाम की नज़र में शामिल होकर अपनी-अपनी मुरादें मांगीं और उनकी पूर्ति के लिए दुआ की। पूरे गांव में खुशी और शांति का माहौल देखा गया। हल्लौर के निवासियों ने एक-दूसरे को ‘नजरे इमाम’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस आयोजन ने गांव में आपसी भाईचारे और धार्मिक श्रद्धा को और मजबूत किया। बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने इसमें शामिल होकर इमाम हसन की सीरत (जीवन चरित्र) और उनकी कुर्बानियों को याद किया।
हल्लौर में इमाम हसन का दस्तरखान आयोजित:अकीदतमंदों ने धार्मिक आस्था से मांगी मुरादें
डुमरियागंज क्षेत्र के शिया बहुल गांव हल्लौर में रविवार देर शाम इमाम हसन अलैहिस्सलाम के दस्तरखान का आयोजन किया गया। अकीदतमंदों ने अपने घरों में आयोजित ‘नजरे इमाम’ में पूरी धार्मिक आस्था और सम्मान के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर लोगों ने इमाम की नज़र में शामिल होकर अपनी-अपनी मुरादें मांगीं और उनकी पूर्ति के लिए दुआ की। पूरे गांव में खुशी और शांति का माहौल देखा गया। हल्लौर के निवासियों ने एक-दूसरे को ‘नजरे इमाम’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस आयोजन ने गांव में आपसी भाईचारे और धार्मिक श्रद्धा को और मजबूत किया। बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने इसमें शामिल होकर इमाम हसन की सीरत (जीवन चरित्र) और उनकी कुर्बानियों को याद किया।









































