डीएम ने किया मार्ग चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण:उतरौला-गौरा चौराहा-तुलसीपुर मार्ग पर समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश

5
Advertisement

जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने उतरौला-गौरा चौराहा-तुलसीपुर मार्ग पर चल रहे चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और निर्धारित मानकों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि यह मार्ग देवीपाटन मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण से यातायात व्यवस्था सुचारु होगी, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों दोनों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  गौर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन:90 से अधिक जोड़ों ने विवाह के सात फेरे लिए, अधिकारियों के विलंब से पहुंचने पर हुई चर्चा
Advertisement