बस्ती जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पैकोलिया पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन के निर्देशन में की गई। अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्यामकांत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी हर्रैया सुश्री स्वर्णिमा सिंह के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्रवाई संपन्न हुई। प्रभारी निरीक्षक थाना पैकोलिया श्री कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी की। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में अवधेश पटेल पुत्र लालमनी पटेल, विनी सूत्र पुत्र छोटेलाल (निवासी बड़े रिया कुंवर), अंशु चौधरी पुत्र नंदकिशोर, परमात्मा चौधरी पुत्र आसाराम वर्मा, सचिन चौधरी पुत्र परमात्मा और राम सुभाष चौधरी पुत्र बाबूराम (निवासी खरथुआ) शामिल हैं। सभी अभियुक्त थाना पैकोलिया, जनपद बस्ती के निवासी हैं। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया है। उन्हें माननीय एसडीएम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री कृष्ण कुमार साहू, उपनिरीक्षक हेसामुद्दीन खां, उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार तथा कांस्टेबल जितेंद्र प्रताप यादव शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने बताया कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।









































