श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पुलिस परिवार परामर्श केंद्र, श्रावस्ती ने दो वैवाहिक विवादों का सफलतापूर्वक समाधान किया है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में आयोजित बैठक में काउंसलिंग और आपसी संवाद के जरिए इन मामलों को सुलझाया गया। इस बैठक में परिवार परामर्श केंद्र के प्रभारी शिवशरन गौड़, महिला आरक्षी ऋचा शुक्ला, महिला आरक्षी अर्चना रावत और सामाजिक कार्यकर्त्री गुलशनजहां उपस्थित थीं। सभी पक्षों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और आपसी सहमति से सुलह-समझौता कराया गया। इस पहल से परिवारों के बीच के मतभेद दूर हुए और संबंधों में विश्वास बहाल हुआ। सुलह के बाद दोनों पक्षों ने भविष्य में आपसी सामंजस्य बनाए रखने और अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करने का आश्वासन दिया। पुलिस प्रशासन ने बताया कि परामर्श प्रक्रिया की स्थायी सफलता और परिवारों में सौहार्द बनाए रखने के लिए निरंतर संपर्क रखा जाएगा। सुलझाए गए मामलों में पहला विवाद सुषमा (पुत्री सूर्य लाल, निवासी शाहपुर बरगढ़वा, थाना सिरसिया, जनपद श्रावस्ती) और अमन कुमार (पुत्र रामकुमार, निवासी अखाड़ नगर, थाना इकौना, जनपद श्रावस्ती) के बीच था। दूसरा मामला ममता देवी (पुत्री इंद्रजीत यादव, पत्नी गड्ढे, निवासी नगरी गांव दाखिला रामपुर बस्ती, थाना हरदत नगर गिरन्ट, जनपद श्रावस्ती) और गड्ढे एवं पप्पू (पुत्रगण फकीरे, निवासी खैरहन दाखिला रमवापुर धूम मोदी, थाना सोनवा, जनपद श्रावस्ती) से संबंधित था।









































