श्रावस्ती में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी:सोनवा पुलिस ने सड़क किनारे से ठेले, रेहड़ी और वाहन हटाए

6
Advertisement

श्रावस्ती जनपद में पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने का विशेष अभियान जारी है। इसका उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारु रखना तथा आमजन को सुरक्षित एवं निर्बाध आवागमन उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में 15 जनवरी 2026 को थाना सोनवा पुलिस टीम ने सोनवा क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान सड़क पर अवैध रूप से खड़े ठेले, रेहड़ी, सड़क किनारे बढ़ाकर लगाई गई दुकानें और वाहनों को हटाया गया। संबंधित दुकानदारों एवं ठेला संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि वे आगे से सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न करें। पुलिस ने दुकानदारों और आमजन से कानून-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करने की अपील की है। यह जनहितकारी अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि जनपद की सभी सड़कें सुगम, सुरक्षित एवं अवरोध मुक्त बनी रहें।

यहां भी पढ़े:  पथरी के ऑपरेशन के दौरान किडनी निकालने का आरोप: गोरखपुर के अस्पताल में चल रहा था इलाज, जांच की मांग - Maharajganj News
Advertisement